गंगापार, अगस्त 4 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सावन के पवित्र मास में जहां एक तरफ कांवरिए बोल बम के नारे के साथ बाबा बैजनाथ धाम,बाब विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे थे। वहीं कोरांव के प्रसिद्ध महुआव शिव मंदिर और शोभनाथ शिव मंदिर बढ़वारी सहित गांव-गिरांव के मंदिरों में भी जलाभिषेक कर भक्तजन पूजन अर्चन के साथ जयकारे लगा रहे थे। महुआव शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर और उसके आसपास लगभग एक दर्जन से अधिक रुद्राभिषेक, श्री रामचरित मानस पाठ, सत्य नारायण भगवान की कथाएं सुनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...