शामली, जुलाई 23 -- सावन मास की शिवरात्रि पर जिलेभर के शिवालयों में सुबह चार बजे से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष को बेल पत्र अर्पित करके दूध, दही, शहद, गंगाजल पंचामृत से जलाभिषेक करके पूजा अर्चना की। देशी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करके मनोकामनाएं मांगी। शिवालयों में पूरे दिन बोल बम-बम का जयघोष गूंजता रहा। जिससे शहर शिवमय हो गया। भगवान शिव का जलाभिषेक का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। ुबुधवार सुबह चार बजे से शिवालयों में श्रद्धालुओं का पूजा, अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए आगमन शुरू हो गया। श्री हनुमान धाम मनकामेश्वर शिवमंदिर, शिव चौक, रेलपार सदाशिव मंदिर, शिव-दुर्गा मंदिर रेलपार, शहर के माजरा रोड भाकूवाला शिव मंदिर, कैराना रोड स्थित सिद्धपीठ गुलजारी वाला शिव मंदिर, मौहल्ला पंसारियान...