गंगापार, जुलाई 19 -- सावन माह प्रारंभ होते ही क्षेत्र के प्राचीन शिवालयों में भक्तो की भारी भीड जमा होने लगी है। महिलाएं पुरुषों से कहीं ज्यादा मंदिरों में पूजा अर्चना कर रही हैं। सुबह से लेकर देर रात तक शिवालियों में महिलाओं पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ जमा रहती है। बोल बम के जयकारे बराबर गूंज रहे हैं। प्राचीन शिवालय सुजनी पटपरिया मंदिर में सीताराम सीताराम का एक महीने के लिए कीर्तन का आयोजन क्षेत्रीय लोगों द्वारा चल रहा है। पालपट्टी गांव के हनुमान मंदिर पर भी कीर्तन चल रहा है। भारी संख्या में शिवालयों पर शिव भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...