अल्मोड़ा, जुलाई 21 -- नगर के शिवालयों के अलावा सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पर्वतीय मान्यता के मुताबिक सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में बाब के भक्त पहुंचे। सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहे। हजारों भक्तों ने शिवार्चन और जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद लिया। बाबा जागेश्वर की नगरी में श्रावणी मेला शुरू हो गया है। घंटे-घड़ियालों एवं वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज के बीच पर्वतीय मान्यता के सावन के पहले सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। दिन भर मंदिर समूह व बाहरी परिसर में आस्थावानों का तांता लगा रहा। सुबह होते ही जागेश्वर में शंखनाद, घंटे व घड़ियालों की ध्वनि से गूंज उठी। वैदिक मंत्रों के बीच विभिन्न जिलों व प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक...