गिरडीह, जुलाई 21 -- पवित्र सावन महीने की दूसरी सोमवारी के मौके पर बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहर धाम सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ पूरे दिन उमड़ी रही। उनके द्वारा ना सिर्फ बाबा पर भोले पर जलाभिषेक किया गया बल्कि उनकी पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की गई। इस दौरान उनके द्वारा बोल बम और हर-हर महादेव के नारे भी लगाए जा रहे थे। मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी जो शाम तक जारी रहा। इस बीच हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा भोले की पूजा अर्चना की गई। इधर मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा जवानों को तैनात किया गया था । उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि महंगी वस्तुओं खासकर मोबाइल लेकर और ...