अंबेडकर नगर, जुलाई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आस्था के मास श्रावण (सावन) में धार्मिक आयोजन की धूम है। भगवान शिव को बेहद प्रिय महीने में अनुष्ठान का सिलसिला चल रहा है। महीने के पहले सावन सोमवार को इसमें तेजी आ गई है। वहीं कांवड़ यात्रा भी होने लगी। सावन मास के पहले सोमवार को घरों में अनुष्ठान हुआ। मंगल के लिए अभिषेक हुआ। वहीं शिवालयों में अभिषेक की धूम रही। शिवालयों में भक्तों का रेला उमड़ा। सावन के पहले सोमवार को नगर के शिवबाबा धाम, पंडा टोला के शिवाला घाट, कलेक्ट्रेट के शिवालय, बस स्टेशन के शिवालय, जौहरडीह के शिवालय में शिवभक्तों का रेला उमड़ा। भक्तों ने विल्वपत्र और जल से अभिषेक कर मनौती मांगी। नगर के साथ जिले के 74 शिवालयों में भक्तों ने अभिषेक कर मंगल की मनौती मांगी। शिवबाबा धाम में तो भक्तों का रेला उमड़ा। धाम में सुबह से शाम तक भक्तो...