फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सावन शुरू होते ही शुक्रवार को शिवालयों में आस्था का जन सैलाब उमड़ा। भक्तों ने शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना की और प्रसाद बांटा।दिन भर बाबा के जयकारे गूंजते रहे। वही पांचालघाट से कांवरिए गंगा जल भरकर शिवालयों के लिए निकले। शिवालयों मे पूरे दिन धार्मिक उल्लास छाया रहा सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तगण शहर के पांडेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच गये। दर्शन कर प्रसाद का वितरण किया। आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये। कोतवालेश्वरनाथ, पुठरी शिव मंदिर, चौमुखी महादेव मंदिर, फतेहगढृ के तोताराम मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर के अलावा कमालगंज के शिव दुर्गा मंदिर में दूर दूर से श्रद्धालु शिव की आराधना करने के लिए पहुंचे। पांचालघाट पर कांवरियों का आना शुरू हो गया है।सबसे ज्यादा श्रद्ध...