मऊ, जुलाई 26 -- मऊ, संवाददाता। सावन माह में जनपद के शिवालय शिवमय हो गए हैं। हर तरफ बोल बम का जयकारा गूंज रहा है। शिवालयों में सुबह-शाम जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा हुआ है। शिव मंदिर पूरी तरह से गुलजार हैं। यहां पूजन-अर्चन कर लोग भोले की महिमा का बखान कर रहे हैं। दूसरी तरफ जनपद के कोने-कोने से बाबा धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हो रहा है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में सावन माह के 16वें दिन शनिवार को जलाभिषेक और पूजन-अर्चन को लेकर श्रद्धालुओं में अल सुबह से ही खासा उत्साह रहा। शहर क्षेत्र के शांति कुंज गाय घाट, शीतला मंदिर, पक्का पोखरा, बाबा बिहारी दास मंदिर, शीतला माता मंदिर, कतुआपुरा पश्चिम, पक्का पोखरा, पावर हाऊस समेत अन्य मंदिरों में पूजन-अर्चन एवं जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लगी रही। श्रद्धालु प्राचीन श...