कौशाम्बी, जुलाई 13 -- पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को दोआबा के शिवालयों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ेगी। गंगा घाटों पर भी आस्था का सैलाब उमड़ेगा। हर ओर औघड़दानी के जयकारों की गूंज सुनाई देगी। इस दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो, इसे लेकर पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया है। डीएम-एसपी ने मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं। मान्यता है कि सावन का महीना बाबा भोलेनाथ को अति प्रिय है। इस महीने सच्चे मन से आराधना करने वाले भक्त की औघड़दानी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। पंडित ओमप्रकाशानंद ने बताया कि श्रावण मास में सोमवार के दिन का अलग ही महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि जो व्यक्ति पूरे महीने उपासना नहीं कर सकता है। वह सोमवार के दिन ही आराधना करे तो शिव उस पर प्रसन्न हो जाते हैं। यही वजह है कि सावन के पहले सोमवार को लेकर जिले के सभी...