भागलपुर, फरवरी 27 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। बुधवार देर रात तक शिवालयों में भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा। जय भोलेनाथ, जय शिवशंकर, ओम नमः शिवाय की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। सुबह से देर शाम तक भक्तों ने विभिन्न शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। मनसकामनानाथ मंदिर, चंपापुल स्थित बमभोकड़ानाथ, रामपुर खुर्द के मडुआनाथ मंदिर में जलार्पन को लेकर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रही। यहां सुबह चार बजे से ही भक्तों की भोड़ को देखते हुए शिवालय का पट खोल दिया गया था। वहीं कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए उपवास रखकर भोलेनाथ की सवारी नंदी के कानों में अपनी बातों को बोलकर भोलेनाथ...