भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह की तीसरी सोमवारी पर शहर शिवमय हो उठा। सुबह से ही बूढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों के पट खुलते ही हाथों में गंगाजल, दूध, बेलपत्र और पुष्प लिए श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। हर ओर हर-हर महादेव और बोलबम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े रहकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते दिखे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। सीसीटीवी, सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग, गंगाजल की समुचित व्यवस्था सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो...