गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सावन मास के तीसरे सोमवार को शहर का कण-कण शिवमय हो उठा। हर-हर महादेव के जयघोष में आराध्य शिव की विशेष आराधना संपन्न हुई। ब्रह्म मुहूर्त में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों भक्त हाथों में जल, दूध, भांग, धतूरा, बेलपत्र और मंदार पुष्प से सजी थाल लेकर मंदिरों की ओर निकल पड़े। भक्तिभाव से ओतप्रोत भक्तों ने शिव का ध्यान कर जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की। सोमवार को मंदिरों के पट खुलते ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी आरंभ हो गईं। कतार में प्रतीक्षारत खड़े शिव भक्त अपने प्रभु के दर्शन को व्याकुल दिखे। महानगर के महादेव झारखंडी मंदिर, बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, मानसरोवर मंदिर और सूर्यकुंड धाम सहित सभी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान कहीं...