बिजनौर, फरवरी 26 -- जिलेभर में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिवालयों में महाशिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। मंदिरों में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक कर अपनी कांवड़ चढ़ाई और व्रत रखा। इस दौरान हर-हर महादेव व बम-बम भोले के उद्घोषों से सड़क व मंदिर गूंजते रहे। बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्वा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इस दौरान सड़क व मंदिर हर-हर महादेव, बम-बम भोले के उद्घोषों से गूंजते रहे। कांवड़ चढ़ाने के शिवभक्त देर रात से शिवमंदिरों में पहुंचने लगे थे। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगी दिखाई दी। शिवभक्तों ने जलाभिषेक करने के बाद घरों में कथा का आयोजन किया। महिलाओं ने भजन कीर्त...