उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को जिले के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया और जय जयकार के नारों के साथ 'ओम नमः शिवाय' के उद्घोष से मंदिर परिसरों को भक्तिमय बना दिया। गंगाघाट, शुक्लागंज, बक्सर, बांगरमऊ, परियर सहित जिले के प्रमुख घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। स्नान के बाद गंगा मैया की आरती की। फिर शिव मंदिरों में जाकर बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल और दूध से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। गंगा घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई। जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह मार्ग संकेतक, लाउडस्पीकर और पेयजल की व्यवस्था करवाई गई। शिव मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। ...