मऊ, जुलाई 24 -- मऊ। भगवान शंकर के प्रिय महीना सावन भगवान राम और परशुराम की मिलन नगरी पूरी तरह शिवमय होने गई है। चारों ओर हर-हर, बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। हिन्दी एवं भोजपुरी में बजते शिव भजन माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना रहे हैं। बुधवार को जिले भर के शिवालयों में भक्तों ने दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम और भगवान शंकर के जयकारों से शिवालय एवं आसपास का इलाका गुंजायमान हो उठा। वहीं भगवान शंकर को समर्पित भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सावन माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व एवं अतिपुण्यदायी फल वाला माना जाता है। इस समय घरों में रुद्राभिषेक तो मंदिरों में दर्शन पूजन का क्रम जोर-शोर से चल रहा है। सावन माह पूरा जिला शिव की भक्ति में लीन हो गया है। चारों तरफ बम-बम भोले, हर-हर महादेव की जयघोष सुना...