बदायूं, जुलाई 22 -- बदायूं, संवाददाता। हर सोमवार को सावन महीने में शिवालयों पर शाम को आरती की जाती है। जिसके क्रम में दूसरे सोमवार को भी आरती की गई और शहर के श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई है। मंदिरों पर आरती के साथ ही शिवलिंग का श्रृंगार किया गया। सावन के दूसरे सोमवार को शाम के समय मंदिरों पर सजावट की गई। जिसकी वजह से भक्त मंदिरों की साजवट देखने के भक्त शहर के बिरूआबाड़ी मंदिर पहुंचे। सोमवार की दोपहर दो बजे तक जलाभिषेक का दौर चला है। इसके बाद कपाट बंद कर दिये गये और सोमवार की शाम को पांच बजे से मंदिरों की साफ-सफाई और धुलाई की गई। इसके बाद शाम को मंदिरों की सजावट की गई। शहर के बिरूआबाड़ी मंदिर, लाला हर प्रसाद मंदिर, गौरी शंकर मंदिर पर शाम के समय सजावट व दीप प्रज्जवलन किया गया। यहां आरती में भक्तों की बड़ी संख्या रही है। वहीं शिवलिंग का श्रृं...