शामली, जुलाई 23 -- थानाभवन थाने के कोतवाल के नाम से कॉल कर साइबर ठग ने एक व्यापारी से ठगी का प्रयास किया। व्यापारी अपनी सुझबुझ से ठगी से बच गया। साइबर ठग ने पहले व्यापारी को फोन कर पेंट खरीदने की बात कही। बाद में इसका बिल बनाया। बाद में ठग ने व्यापारी से खाते में अधिक जाने की बात कही। । थाना भवन नगर के चरथावल बस स्टैंड के पास स्थित विजय आर्य की आर्य पेंट स्टोर के नाम से दुकान है। मंगलवार को उनके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आया। जिसने बताया कि वह थाना भवन थाने का कोतवाल संतोष कुमार बोल रहे हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें पेंट की आवश्यकता है जिसके लिए पहले संतोष कुमार ने पेट की डिटेल नोट कराई तथा एक सिंपल पेपर पर खर्च के लिए पूछा। तत्पश्चात संतोष कुमार ने बताया थाने में माल भेजना है जिसके लिए पक्का बिल बना दो। दुकान के नियम के अनुसार व्यापारी ने पक्...