हजारीबाग, जुलाई 9 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। जिले में श्रावण मास शुरू होने के साथ ही शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ने लगता है। शुक्रवार से शुरू होने वाले सावन माह में प्रत्येक सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हैं। जिले के मुख्य शिवालयों में बानादाग स्थित गोरीधाम और नावाडीह शिव मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों तक पहुंचने का रास्ता अब भी पूरी तरह दुरुस्त नहीं है। बरसात के चलते कई रास्तों पर कीचड़ और फिसलन का खतरा बना हुआ है। हालांकि, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कुछ सुधार जरूर देखने को मिला है। कई स्थानों पर ईंट-पत्थर डाले गए हैं और स्थानीय प्रशासन ने सफाई अभियान भी चलाया है, लेकिन मंदिरों के पास शौचालय, पेयजल और छाया की व्यवस्था अब भी अधूरी है। बुढ़वा महादेव मंदिर, जिसकी मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से भोलेनाथ सभी कष्ट हर ...