गंगापार, जुलाई 13 -- सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्त क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। इन शिवभक्तों को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सिरसा कस्बे के बभनौटी बस्ती स्थित बाबा श्री नाथ धाम में रविवार को मंदिर की साफ-सफाई की गई, रात के समय भी लोग दर्शन पूजन कर सके इसे देखते हुए रोशनी की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष लखन केसरी ने बताया कि कस्बे में कहीं भी गंदगी न रहे, शिव भक्तों व कांवरियों को जलाभिषेक व हवन पूजन करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे देखते हुए मंदिर के आसपास पूरी तरह साफ-सफाई करवा दी गई है। गंगाघाट पर स्नान में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महीने पर चलने वाले कार्यक्रम में उनकी ओर...