बागपत, जुलाई 17 -- बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर कान्हड़ गांव के पास से हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए हरियाणा झज्जर के कांवड़िया अपने शिवालयों की ओर बढ़ रहे है। कांवड़िया बम, बम भोले बम के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। हरिद्वार से गंगाजल के साथ कांवड़ लेकर आए झज्जर हरियाणा निवासी सागर ने बताया कि वह परिवार के साथ कांवड़ लेकर आया हु। अपने परिवार की सुख शांति के लिए कांवड़ लेकर आए है। इस बार भी पांच दिन पहले हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी। गंगाजल अपने गांव के शिव मंदिर में चढ़ाएगा। उसके साथ पत्नी नेहा,एक साल बेटी हीरा,भाई अनिकेत भी साथ चल रहे है। बताया कि रास्ते में गर्मी के कारण थोड़ी दिक्कत तो जरूर हुई लेकिन उन्हे कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। नौ साल का कांवड़िया लाया हरिद्वार से गंगा जल दाहा। हरियाणा चकरी दादरी का नौ साल के कांवड़िया ने बताया कि वह अपनी बुआ के बेटे ...