बांदा, जुलाई 14 -- बांदा, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए प्रमुख शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोर से शुरू हुआ भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक का क्रम देर शाम तक जारी रहा। जहां शाम तक शिव मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना करते रहे। इस दौरान मंदिरों में बोल बम, बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। सावन के सोमवार पर भगवान शिव के पूजन और जलाभिषेक का विशेष महत्व है, जिसके चलते बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिरों में जाते हैं। सुबह चार बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचने लगे। भक्त बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। शिवालयों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। मोहल्ला कैलाशपुरी स्थित बामदेवेश्वर मंदिर, करियानाला वाले हनुमान मंदिर परिसर में शिव मंदि...