वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सावन में प्रमुख शिवालयों के आसपास सड़क, सीवर, सफाई आदि के मद्देनजर गुरुवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने निरीक्षण किया। मृत्युंजय महादेव मंदिर, कृतिवाशेश्वर महादेव, ओंकालेश्वर एवं आदिकेशव मंदिर क्षेत्र और पंचक्रोशी मार्ग का हाल जाना। सावन के प्रथम सोमवार से पहले खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराने, टूटे मैनहोल की मरम्मत, सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं का समाधान और सफाई व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया। मृत्युंजय महादेव मंदिर के आसपास पार्षद सुरेश चौरसिया के साथ निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने छुट्टा पशुओं को पकड़ने को कहा। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा, एक्सईएन अजय सक्सेना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...