मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के इमीलिया निवासी शिवान्श सिंह ने सीएसआईआर, यूजीसी नेट (जेआरएफ) परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 68 वां रैंक हासिल करके नाम रोशन किया है। शिवान्श की सफलता की सूचना मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। शहर क्षेत्र के इमिलिया निवासी हरेन्द्र सिंह के पुत्र शिवान्श सिंह शुरु से ही पढ़ने में काफी होशियार रहे हैं। शिवान्श ने हाईस्कूल परीक्षा सनबीम स्कूल वाराणसी से उत्तीर्ण किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा दीप चिल्ड्रेन स्कूल मऊ, बीएससी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और एमएससी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से उत्तीर्ण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...