अररिया, दिसम्बर 7 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली की 24 वर्षीय बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर एसपी द्वारा सफल उद्भेदन एवं कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद शनिवार को राजद नेता मनीष यादव पहुंचकर एसपी अंजनी सिंह से मिलकर बेहतर पुलिसिंग को लेकर बधाई दी। राजद नेता ने बताया कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था एवं महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे थे। स्कूल के कर्मी भी खौफ में थे लेकिन 48 घंटे के अंदर जिस प्रकार इस घटना का उद्भेदन किया गया और अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य किया गया सराहनीय है उन्होंने एसपी से कन्हैली में 17 नंबर सड़क पर सुरक्षा को लेकर एक पुलिस चौकी बनवाने की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...