बागपत, जनवरी 13 -- बागपत। बड़ौत स्थित आनंद हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सिपही दीपक शर्मा की पत्नी शिवानी शर्मा की मौत हो गई थी। परिजनों ने गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। परिजनों की शिकायत पर प्रकरण की सीएमओ ने जांच बैठा दी है। सीएमओ डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि शिवानी की मौत के कारणों का पूरा विशलेषण किया जाएगा। इसके लिए जांच बैठा दी है। तीन डॉक्टर जांच करेंगे। प्रकरण की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह, सर्जन डॉ. पारुल और निश्चेतक डॉ. सुमित कुमार को जिम्मेदारी दी है। निर्देशित किया है कि जल्द ही प्रकरण की जांच पूरी कर रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर परिजनों ने भी लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि सीढीं से गिरकर शिवानी का दायां हाथ टूट गया था, ज...