बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। बड़ौत के निजी अस्पताल में हुई महिला की मौत के मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चिकित्सकों पर उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मृतका के पति ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यूपी पुलिस के जवान दीपक शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी शिवानी गत 10 जनवरी को घर के अंदर गिरने से घायल हो गई थी। उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद शिवानी को बड़ौत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने शिवानी को उपचार दिया। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण शिवानी की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और उनके शरीर में नीलापन आ...