आगरा, अक्टूबर 7 -- सिढ़पुरा के गांव परसी में विवाहिता की मौत के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार है। मृतका के चाचा व लड़के की मां ने विवाहिता की मौत के पीछे प्रमोद के अपनी सास के साथ ही अवैध संबंध होने के आरोप लगाए हैं। पटियाली के सीओ ने मंगलवार को कहा कि पुलिस मायके वालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करेगी। पटियाली के सीओ संदीप वर्मा के अनुसार सिढ़पुरा के गांव तरसी में पुलिस को विवाहिता के शव की सूचना मिली थी। पुलिस शव की सूचना पर मौके पर पहुंची तो वहां विवाहिता शिवानी पत्नी प्रमोद का शव उसके घर में मिला। उसका पति पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घर से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका शिवानी के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। गजडुंडवारा क्षेत्र के रहने व...