पटना, दिसम्बर 11 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि समाजवादी चिंतक शिवानंद तिवारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को सही सलाह दी है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजद पूरी तरह हतााश है। वहीं रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने कहा है कि शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव को लोकतांत्रिक राजनीति करने के लिए आईना दिखाया है। विधानसभा सत्र के दौरान भी वे सदन में नहीं थे। इससे उनकी ही पार्टी के विधायकों और नेताओं का मनोबल गिर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...