आरा, दिसम्बर 9 -- जन्मदिन मना जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के बिहिया नगर में मंगलवार की शाम रामानंद तिवारी स्मृति संस्थान की ओर से पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी का 84वां जन्मदिन सादगी और सम्मान के साथ मनाया गया। अध्यक्षता प्रो. राजेंद्र मनियारा ने की और संचालन संयोजक डॉ. अरुण भोले ने किया। वक्ताओं ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने उतार-चढ़ाव से भरी लंबी राजनीतिक यात्रा तय की है पर अपनी बातों को स्पष्ट तौर पर रखने में वे कभी हिचकिचाए नहीं। वक्ताओं ने कहा कि हवा के विपरीत अपनी बात रखने की हिम्मत बहुत कम नेताओं में होती है, लेकिन शिवानंद तिवारी ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें कोई प्यार करे या नफरत, लेकिन नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। वक्ताओं ने कहा कि राजनीति कभी भी उनके मूल स्वभाव को प्रभावित नहीं कर सकी। साहित्य और कला आज भी उनके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण हिस...