कटिहार, दिसम्बर 17 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत के मुखिया का पद रद्द होने से विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुकी है। बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में शिवानंदपुर पंचायत के मुखिया नियाज अहमद अंसारी को जाति प्रमाण पत्र मामले में दोषी पाते हुए चुनाव आयोग ने आदेश पारित करते हुए शिवानंदपुर मुखिया नियाज अहमद अंसारी को मुखिया पद से हटा दिया था। तब से शिवानंदपुर मुखिया पद रिक्त है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश का पालन करते हुए शिवानंदपुर पंचायत के मुखिया नियाज अहमद अंसारी को पद से मुक्त कर दिया गया है। वित्तीय लेन देन में रोक लगा दी गई थी। जिसकी सूचना जिला पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी को भेज दी गई है। विकास का काम बाधित नहीं हो इसको लेकर जल्द ही शिवानंदपुर पं...