कटिहार, अक्टूबर 15 -- बारसोई निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत के माली टोला में लगातार हो रहें नदी कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। लगभग 200 परिवारों के घर, खेत और बागान नदी में समा चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बरसात के मौसम में कटाव बढ़ जाता है। लेकिन इस बार स्थिति और भयावह हो चुकी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सांसद , विधायक और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो आने वाले दिनों में दर्जनों परिवार विस्थापित हो जाएंगे। इस संबंध में ग्रामीणों स्थानीय ग्रामीण रशीदा खातून, मोहम्मद मजीद , मोहम्मद मुबाशिर ,मुस्तफिजुर रहमान, ने कहा कि माली टोला महानंदा नदी से सटा हुआ है। हर वर्ष बरसात एवं बाढ़ के समय नदी कटान काफ...