कटिहार, जून 14 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। तपती और उमस भरी गर्मी के बीच लोगों को बिना पंखें का रहना पड़ रहा है। बता दे कि पूरे पंचायत में लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है। इतना ही नहीं 24 घंटे में मुश्किल से 3 घंटे भी बिजली लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विधायक महबूब आलम के गृह पंचायत शिवानंदपुर का यह हाल है। वार्ड नंबर 6 में गुरुवार की रात को बिजली के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली पूरे गांव में नहीं है। इस संबंध में शादियां परवीन, मोहम्मद मजीद ने कहा कि लगभग दो महीने से बिजली की स्थिति हमारे गांव में बदहाल है। लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी ही है। शाजिया परवीन का कहना है कि गर्मी की छुट्टी हुई है। जिसके कारण गांव आए हैं। कल से बिजली पूरी तरह से गायब है। भीषण गर्मी क...