कटिहार, नवम्बर 21 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत में गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक जाति के आरक्षित पद पर चुनाव लड़ने और मुखिया पद पर गलत ढंग से 4 वर्षों तक बने रहने के चलते मुखिया नियाज अहमद अंसारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। जबकि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले अंचल पदाधिकारी और हल्का कर्मचारी के विरुद्ध भी विभागीय करवाई का निर्देश देते हुए मुखिया को पदमुक्त करने का आदेश बिहार निर्वाचन आयोग पटना के द्वारा पारित किया गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने कहा निर्वाचन आयोग पटना द्वारा पत्र प्राप्त हुए थे जिन्हें वर्तमान मुखिया नियाज अहमद अंसारी को पत्र तामिला कर दी गई है। तथा तमिलापत्र जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेज दी गई है तथा मार्गदर्शन के लिए पत्र...