कटिहार, जून 3 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत में अस्पताल का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। बता दे की सरकार के द्वारा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य का समुचित लाभ मिले इसको लेकर करोड़ों की लागत से अस्पताल का निर्माण किया गया है। लेकिन आए दिन अस्पताल में ताला लटका रहता है। इसके चलते स्थानीय लोग जलावन एवं अन्य सामान रखते हैं। इतना ही नहीं विधायक महबूब आलम के घर से 200 मीटर की दूरी पर अस्पताल अवस्थित है। स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि विधायक महबूब आलम के घर के निकट का अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहे और अस्पताल में ताला लटक रहा तथा हम ग्राम वासियों को अस्पताल का लाभ नहीं मिल रहा है। अस्पताल बने तीन वर्ष हो चुका हैं। लोगों को आश्वासन मिल रहा है कि डॉक्टर की तैनाती होगी सिर्फ आश्वासन के अलावा यहां के लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है। ...