हजारीबाग, सितम्बर 21 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रखंड के शिवाडीह कुशवाहा खेल मैदान में मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने टूर्नामेंट का फुटबॉल किक मारकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पूर्व सांसद विधायक एवं अन्य अतिथियों को गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए फुटबॉल मैदान तक लाए गए। यहां पर अतिथियों ने दीप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए नशा मुक्त भारत को लेकर शपथ दिलाई गई। राष्ट्रगान के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट लोकसभा क्षेत्र के 22 प्रखंड में संचालित किया जा रहा है। जिसमें हजारों खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। उद्घाटन मैच ड्रीम मर...