मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- बुद्धि विहार में पार्क का नाम बदलने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने कैंप कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से मुलाकात की। कहा कि पार्क का नाम शिवाजी के नाम पर रखा जाए। पार्क की इस नाम से सालों से पहचान है। सिर्फ दो लोगों के द्वारा रातों रात इसका नाम बदलवाया गया है। नगर आयुक्त ने जांच के बाद नाम बदलने का आश्वासन दिया। पार्क में स्थानीय लोगों ने ओपन जिम को लेकर विरोध किया था। उनका कहना था कि जिम के उपकरण पार्क के बीच में लगाए जा रहे हैं। शनिवार को विवाद ने नया रूप ले लिया था। लोगों ने आरोप लगाया कि सालों से पार्क को छत्रपति शिवाजी पार्क के नाम से जाना जाता था। अचानक इसका नाम बदलकर अशोक वाटिका कर दिया गया। मेयर विनोद अग्रवाल का कहना है कि निगम के रिकार्ड में पार्क का नाम छत्रपत...