आगरा, सितम्बर 10 -- बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई एक अवैध दुकान को ढहा दिया। यह दुकान सावनदास नामक व्यक्ति द्वारा कब्जा की गई जमीन पर बनाई गई थी। दुकानदार ने शटर लगाकर इसे पूरी तरह से संचालन योग्य बना लिया था। नगर निगम प्रशासन को इस अवैध कब्जे की जानकारी मिली तो नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद जोनल अधिकारी अवधेश कुमार प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को देखते ही दुकानदार हंगामा करने लगा, लेकिन जब उससे जमीन के कागज मांगे गए तो वह कोई सबूत नहीं दिखा पाया। इसके बाद प्रवर्तन दल ने जेसीबी मशीन की मदद से दुकान को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस बल की वजह से कोई...