आगरा, जून 21 -- दो दिन की बारिश ने बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट को जलमग्न कर दिया, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। लगातार जलभराव की समस्या से परेशान व्यापारियों ने नगर निगम को प्रार्थना पत्र सौंपा था। शनिवार को अपर नगर आयुक्त को मौके पर निरीक्षण करना था, लेकिन व्यस्तता के चलते जेडएसओ आशुतोष वर्मा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने बताया कि हल्की बारिश में ही मार्केट तालाब बन जाती है। व्यापारियों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं काजीपाड़ा नाले का स्थायी समाधान, सीवर जाम की समस्या का निस्तारण और मार्केट में स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण। अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी, मनोज भाटिया, जय पुरसनानी, रवि पुरी, प्रदीप लूथरा, सुरेंद्र भाटिया सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...