मेरठ, जनवरी 5 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता मेरठ निवासी अभिनेता और रंगमंच के कलाकार रवीश राठी को भारतीय इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण धारावाहिक में अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला है। धारावाहिक में वह छत्रपति शिवाजी महाराज के सशक्त किरदार में नजर आएंगे। धारावाहिक में शिवाजी महाराज के शौर्य, रणनीति और नेतृत्व क्षमता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। धारावाहिक का निर्माण विजडम ट्री प्रोडक्शन कंपनी द्वारा किया गया है। रवीश, शिव शक्ति तप, त्याग, तांडव, गुम है किसी के प्यार में, विघ्नहर्ता श्री गणेशा और परशुराम जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। रवीश साउथ की फिल्म 'चैंपियन में मुख्य किरदार को अपनी आवाज दे चुके हैं। उनका नाटक 'सीता बनवास' जल्द दिल्ली नेशनल स्कूल ड्रामा के भारंगम थिएटर फेस्टिवल में 12 फ़रवरी को मंचित होने ज...