नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- महाराष्ट्र के राजनैतिक गलियारों में ठाकरे भाइयों की बढ़ती नजदीकी साफ तौर पर देखी जा रही है। इसी बीच विरोधियों के सामने एकता का मजबूती के साथ प्रदर्शन करने के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे शुक्रवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में एक साथ दीपोत्सव कार्यक्रम मनाते नजर आए। आगामी बीएमसी चुनावों के ठीक पहले मराठी बहुल दादर इलाके में आयोजित यह कार्यक्रम ठाकरे भाइयों के बीच सुलह का संकेत दे रही थी। शुक्रवार को सबसे पहले उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के निज निवास शिवतीर्थ पर जाकर दिवाली थीम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद दोनों एक ही कार से शिवाजी पार्क पहुंचे। यहां भीड़ ने दोनों नेताओं का उनके परिवार समेत जोरदार जयकारों के साथ स्वागत किया। उद्धव ने समारोह के दौरान कहा कि आज की दिवाली खास है। मराठी मानुष की एकता और उसका प्रकाश ...