पटना, नवम्बर 22 -- दीघा पुलिस ने शिवाजी नगर इलाके से स्मैक बेच रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दीघा गेट नं० 88 मखदुमपुर निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से 15.7 ग्राम स्मैक और 1150 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपित शास्त्री नगर इलाके से स्मैक लाकर उसकी आपूर्ति दीघा इलाके में करता था। आरोपित को शनिवार को जेल भेज पुलिस तस्कर गिरोह के सदस्यों की पहचान करने में जुट गई है। दीघा थानेदार संजीव कुमार ने बताया की पुलिस को एक हफ्ते से दीघा आशियाना रोड पर स्मैक बेचने वालों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर डीएसपी-2 (विधि एवं व्यवस्था) के नेतृत्व में पुलिस ने 21 नवंबर की रात शिवाजी नगर इलाके में छापेमारी कर वहां से विक्की कुमार उर्फ गोलू को धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास से स्मैक और स्मैक बेचकर रखे गए रुपये और ...