सोनभद्र, अगस्त 13 -- दुद्धी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत स्थित शिवाजी तालाब पर भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड़ व नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन के नेतृत्व में घाटों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। श्रवण गोंड़ ने कहा हर घर तिरंगा, हर नगर गांव में स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति हमारा प्रण है। तिरंगा हमारी आन, बान, शान है और स्वच्छता हमारे संस्कार, हमारी सभ्यता और हमारे भविष्य की पहचान है। नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा गांव हो या शहर, पंचायत हो या नगर निकाय आजादी का यह पर्व हम सबको एक सूत्र में पिरोता है। कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने बताया कि संगठन के निर्देश पर स्वच्छता अभियान व हर घर तिरंगा लगाने का कार्य हमारे ...