बांका, अक्टूबर 31 -- बांका, निज संवाददाता। बांका टाउन थाना के शिवाजी चौक के समीप गुरूवार देर रात चोरों ने एक स्वर्णकार के दुकान पर हाथ साफ कर लिया । जिसमें एक किलो चांदी और 20 ग्राम सोना को चोरों ने दुकान से चुरा लिया है। दुकानदार सुरज ने बताया कि करीब तीन से चार लाख रूपया तक के आभूषण की चोरी हुई है। वहीं चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर दुकान के काउंटर में रखा सारा चांदी का सामान भी चुरा लिया है। जबकि काउंटर में ही रखा 20 ग्राम वजन के सोने के आभूषण की चोरी की गई। चोरों ने दुकान के लॉकर को तोड़ने का प्रयास भी किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाया। दुकानदार को घटना की जानकारी जानकारी सुबह पड़ोसियों से हुई। जब किसी ने उन्हें फोन कर दुकान में चोरी होने की बात बताई। जिसके बाद दुकान पहुंचने पर चोरी के घटना की जानकारी हुई,वहीं चोरों ने घटना को अंजाम...