भभुआ, फरवरी 13 -- यूरिनल का उपयोग करने के बाद उसमें पानी गिरानी की नहीं है सुविधा यूरिनल के पास ठेला व खोमचा वाले खाद्य व पेय पदार्थ की करते हैं बिक्री (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के शिवाजी चौक पर छावनी मोहल्ला जाने वाली सड़क के मुहाने पर नगर परिषद द्वारा यूरिनल स्थापित कर उसके उपर टंकी रख दी गई गई। पाइप से कनेक्शन भी दिया गया है। लेकिन, उस टंकी में पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। चौराहे पर स्थापित यूरिनल का उपयोग रोजाना हजारों लोग करते थे। लेकिन, अब उसमें से इतनी दुर्गंध निकल रही है कि कोई उसका उपयोग करने की बात तो दूर उसके आसपास से गुजरना भी पसंद नहीं करता। यह अलग बात है कि मजबूरी में कोई राहगीर उसका उपयोग कर ले। इस यूरिनल के आसपास कई ठेले व खोमचेवाले दुकान लगाते हैं। पेय पदार्थ भी बेचते हैं। लेकिन, ग्राहक भी वहां खड़ा होकर ...