बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- बिहार में बने छत्रपति शिवाजी महाराज मॉडल की सरकार शिवाजी केवल योद्धा नहीं, समावेशी सुशासन के थे प्रतीक : प्रणव छत्रपति शिवाजी के नाम पर सामाजिक समरसता का संदेश लेकर निकली विचार यात्रा बिहारशरीफ में शिवाजी महाराज के नाम पर प्रणव प्रकाश ने भरी सियासी हुंकार नालंदा को बताया 'उर्वर भूमि, जहां से भारत को मिलती हैं नई विचारधाराएं पटना मरीन ड्राइव पर शिवाजी की गगनचुंबी प्रतिमा लगाने की उठी आवाज फोटो: शिवाजी 1 : बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवार को मंच से हुंकार भरते आयोजक प्रणव प्रकाश व अन्य। शिवाजी 2 : बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवा...