एटा, जून 9 -- सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे मार्ग पर स्वयंसेवकों ने एकत्रित ही कर शिवाजी दिनोत्सव मनाया। काफी संख्या में संघ से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। सह विभाग कार्यवाह संजीव ने कहा कि शिवाजी आज भी उतने ही प्रासंगिक है। जितने वह 17वीं सदी में थे। आज के ही दिन शिवाजी ने हिंदवी स्वराज की स्थापना की थी। उन्होंने बताया शिवाजी के चरित्र और पराक्रम से प्रेरणा लेते हुए डॉ. हेडगेवार ने संघ के एक-एक स्वयंसेवक को तैयार किया। कार्यक्रम में सह विभाग संघचालक शिवशंकर, सह जिला संघचालक चेतन, नगर संघचालक संजीव गोयल, नगर कार्यवाह नीरज, सह नगर कार्यवाह आशीष, ललित, जलज, सुभाष, प्रदीप भामाशाह, लक्ष्मण सिंह, शिवराज शाक्य, वासु, ध्रुव आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...