रिषिकेष, अक्टूबर 6 -- शिवाजीनगर में करीब 200 गज से ज्यादा वनभूमि से ऋषिकेश रेंज कार्यालय की टीम ने अतिक्रमण हटाया। यहां भूमाफिया ने ईंटों से चहारदीवारी बनवाई थी। वहीं, अब कब्जा करने वाले भूमाफिया की तलाश की जा रही है। सोमवार सुबह वनकर्मियों की टीम शिवाजीनगर में पहुंची। यहां रंभा नदी किनारे उन्हें वनभूमि पर ईंटों से बनी चहारदीवारी मिली। वनभूमि पर कब्जे को लेकर टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। इसके बाद वनकर्मियों ने ईंटों से बनी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां करीब 200 गज जमीन पर कब्जे का प्रयास चल रहा था, जिसमें कुछ सफेदपोशों के भी संलिप्त होने का दावा है। रेंज अधिकारी जीएस धमांदा ने बताया कि वनभूमि से कब्जा हटा दिया गया है। मौके पर अतिक्रमणकारी नहीं मिला है। आसपास के लोगों से पूछताछ...