रिषिकेष, अगस्त 4 -- शिवाजीनगर में बरसाती नाले की जमीन पर कब्जा कर एक शख्स ने भवन का निर्माण कर डाला। बरसाती पानी की निकासी प्रभावित होने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या पैदा हुई, तो स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। जिसके बाद सोमवार को तहसील से टीम मौके का निरीक्षण करने पहुंची। यहां टीम को नाले की जमीन पर एक भवन बना मिला। मौके पर टीम को घर में कोई नहीं मिला। अभिलेखों की जांच में यह भी पता चला कि उक्त भूमि वन विभाग की है। जिसके बाद एसडीएम योगेश मेहरा ने इसकी जानकारी वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को दी। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि यह मामला वनभूमि से जुड़ा है, जिस पर कार्रवाई वन विभाग के माध्यम से की जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...