समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड में खाद की हो रही कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त है। इसको लेकर शनिवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हारेराम सिंह ने अचौक निरीक्षण किया। इसी दौरान प्रखंड के रानीपरती पंचायत अंतर्गत बनडीहा कर्पूरी चौक स्थित अरविंद ट्रेडर्स खाद दुकान में अनियमितताएं पाई गईं। जांच के बाद दुकान का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अरविंद ट्रेडर्स की जांच के दौरान कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन सामने आया। दुकान के प्रोपराइटर महेश प्रसाद यादव द्वारा खाद दुकान के अधिकृत गोदाम से लगभग तीन किलोमीटर दूर अपने आवास पर एसएसपी खाद का भंडारण किया था। जो उर्वरक नियमन के अनुसार पूरी तरह गलत है। इसके अलावा दुकान के भंडार पंजी अद्यतन नहीं पाए गए।भौतिक सत्यापन के दौरान पॉस मशीन में प्रदर...