समस्तीपुर, जनवरी 14 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रानीपरती पंचायत के सुरीवा पोखर वार्ड 7 में बुधवार की शाम अचानक एक घर में आग की लपट उठने लगा जिसमें दो घर जलकर राख हो गया। इसमें विश्वनाथ कमतीं बच्चन कमतीं के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, जरूरी कागजात सहित करीब 20 हजार रुपये नकद भी जल गया। आग लगने की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक घर का सभी सामान जल गया। घटना सूचना पर मुखिया विनोद पासवान मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सरकारी मदद का भरोसा दिलाया। इस संबंध में सीओ वीणा भारती ने बताया कि रानीपरती पंचायत में दो घर आग से जलने की सूचना मिली है। सरकारी नियम अनुसार जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...